Bihar election: औरंगाबाद में मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

10/18/2020 3:57:07 PM

औरंगाबादः बिहार में 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने रविवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सीलिंग के संबंध में संबंधित अधिकारियों, ईवीएम विशेषज्ञों तथा प्रशिक्षकों को ईवीएम को सील करने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सीलिंग के पूर्व सभी ईवीएम मशीनों को पूरी तरह दुरुस्त कर लेना आवश्यक है ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी न हो।

जोरवाल ने बताया कि ईवीएम के सही उपयोग के बारे में मतदान कर्मियों तथा अधिकारियों को तकनीकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर उसे दुरुस्त करने के लिए विशेषज्ञ अधिकारी भी उनकी सहायता के लिए तैयार रहेंगे। गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 2573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के अतिरिक्त सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Ramanjot