छापेमारी को RJD कार्यकर्ताओं ने बताया विपक्ष की साजिश, आवास के बाहर CBI मुर्दाबाद के लगे नारे

3/6/2023 1:15:54 PM

पटना: राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची CBI की टीम को लेकर RJD के समर्थक आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ RJD कार्यकर्ताओं ने इस रेड को विपक्ष के द्वारा रची हुई साजिश करार दिया है।  

बताया जा रहा है कि CBI की टीम में महिला और पुरूष दोनों अधिकारी शामिल हैं। इस टीम में 12 अधिकारी शामिल हैं। वहीं, आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं है। जानकारी के अनुसार, उनके बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी इसी आवास में मौजूद हैं। वहीं CBI का एक अधिकारी ने बतया कि यह कोई छापेमारी या घर की तलाशी नहीं है। यहां टीम केवल पूछताछ करने के लिए आई है। 

गौरतलब है कि जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।
 

Content Writer

Imran