खेतों में फसल अवशेष जलाने पर 3 किसानों के खिलाफ कार्रवाई, 3 साल तक नहीं मिलेगा सरकारी लाभ

11/13/2021 12:56:06 PM

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला प्रशासन ने खेतों में फसल अवशेष जलाने को लेकर तीन किसानों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को कहा कि देखने में आ रहा है किसान पराली को जला देते हैं जिससे मिट्टी एवं पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है।

कुंदन कुमार द्वारा ली गई फसल अवशेष प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खेत में धान की पराली जलाने को लेकर मैनाटांड प्रखंड अंतर्गत जबदी गांव के तीन किसानों हरख महतो, नंदकिशोर कुशवाहा और मंजूर मियां के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और उन्हें कृषि विभाग द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के लाभ से अगले तीन साल तक वंचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ठकराहां प्रखंड अंतर्गत कोईरपट्टी पंचायत क्षेत्र के किसान रामाशीष चौधरी को चेतावनी दी गई है तथा फसल अवशेष नहीं जलाने को कहा गया है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा जारी फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित जागरूकता संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार और इसके लिए जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Content Writer

Ramanjot