पटना कॉलेज के खाते से 62.80 लाख की निकासी मामले में अकाउंटेंट सस्पेंड, प्राचार्य को भी हटाया

7/31/2021 4:25:45 PM

पटनाः 17 जुलाई को पटना कॉलेज की शाखा से 62.80 लाख रुपए की निकासी का मामला सामने आया था। वहीं इस मामले में वीसी गिरीश कुमार चौधरी ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। साथ ही अकाउंटेंट अली अब्बास को भी निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, पटना कॉलेज के इंडियन बैंक शाखा से 29 अप्रैल को 62.80 लाख रुपए की निकासी की गई थी। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद मई माह में पासबुक को अपडेट भी कराया गया, लेकिन किसी को इस बात का पता नहीं चला। इस मामले का खुलासा 17 जुलाई को हुआ जब एक गेस्ट फैकल्टी के लिए 16 हजार का चेक काटा गया और वह बाउंस हो गया।

इसके बाद मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमिटी गठित की गई। जांच के दौरान पता कि अकाउंटेंट अली अब्बास ने ही पैसे की निकासी की थी। वहीं वीसी ने कार्रवाई करते हुए अली अब्बास को निलंबित कर दिया। साथ ही लापरवाही के आरोप में प्राचार्य को भी उनके पद हटा दिया गया और संस्कृत विभाग में भेज दिया। अब समाज शास्त्र के प्राध्यापक रघुनंदन शर्मा को पटना कॉलेज का नया प्राचार्य बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static