बिहार मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 45 एजेंडों पर लगी मुहर, विकास मित्रों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी
Tuesday, Sep 19, 2023-08:03 PM (IST)

पटनाः आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 45 (पैतालीस) एजेंडों पर निर्णय लिए गए। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित 1 अड़े में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि अनु०जाति एवं अनुजनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत 39 बिहार महादलित विकास मिशन के माध्यम से सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पहुँचाने में एक कड़ी के रूप में कार्य कर रहे विकास मित्रों को मानदेय 1 सितम्बर 2023 के प्रभाव से ₹13700/- (तेरह हजार सात सौ रूपया प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹25000/- (पचीस हजार रूपया) प्रतिमाह करने एवं राज्य सरकार द्वारा देय अनिवार्य कर्मचारी भविष्य निधि खाता का अंशदान की समानुपातिक वृद्धि के साथ ही मानदेय पर 5% वार्षिक अभिवृद्धि प्रत्येक वर्ष 01 जुलाई से लागू करने की स्वीकृति दी गई।