नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडों पर लगी मुहर, नई स्टार्टअप नीति के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

6/17/2022 4:21:45 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मुख्य सचिवालय में चल रही बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें मुख्य रूप से नई स्टार्टअप नीति पर मुहर लगी। साथ ही त्रिस्तरीय कमिटी के गठन किया गया, जिसमें सटार्टअप नीति के तहत कमिटी चयन करेगा।

साथ ही बिहार में पर्यटकों के लिए 5 सितारा होटल बनेगा। पटना के अशोक पाटलिपुत्रा, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस की भूमि पर पांच सितारा होटल बनाया जाएगा। होटल में कुल 1100 कमरे होंगे। साथ ही बालू खनन घाटों का बंदोबस्त ई-नीलामी के तहत होगा। 5 वर्षो के लिए नीलामी की जाएगी। सुरक्षित जमा राशि 50 % बढ़ाया गया।

पटना के बीहटा में सेंटर इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के तहत इंस्टिट्यूट की स्थापना की जाएगी। पशु विज्ञान युनिवर्सिटी पटना में पीजी, पीएचडी, फेलोसशिप और इन्टर्नस के मानदेय को बढ़ाया गया। साथ ही बिहार के पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले पीजी पीएचडी फैलोशिप और इंटरनेट के मानदेय में इजाफे के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static