दरभंगा में बड़ा हादसाः स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

3/19/2021 5:29:52 PM

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जाले पश्चिमी स्थित उच्चतम विद्यालय में करंट की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई तथा एक शिक्षिका समेत कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जाले पश्चिमी के उत्क्रमित उच्चतम विद्यालय के कक्षा दो के लोहे के गेट में करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में आने से एक आठ वर्षीय छात्रा चंचला कुमारी की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं, उसे बचाने गई विद्यालय की एक शिक्षिका सोनाली कुमारी समेत 9 छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारीयों को स्कूल में ही घेर लिया। बाद में पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया। हालांकि ग्रामीणों की नाराजगी कम नहीं हुई है। उन्होंने स्कूल को घेर रखा है। पास की सड़क पर यातायात बाधित कर दिया है। सदर अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता भी विद्यालय पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Content Writer

Ramanjot