VIDEO: Katihar के इस School में सांप ही सांप, निकले 40 से अधिक Cobra Snake, दहशत में नौनिहाल | Snake Rescue
Sunday, Jul 14, 2024-03:45 PM (IST)
Cobra Snake Rescue: बिहार में कटिहार ( Katihar ) जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनोहरी से इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। दरअसल, स्कूल के कैंपस में बीते तीन दिनों के अंदर एक-एक कर चालीस से अधिक कोबरा सांप निकले....वहीं इन सांपों के अलावा सांपों के अंडे भी दिखाई पड़े हैं। स्कूल के एक शिक्षक ने सभी सांपों को जैसे-तैसे निकाल बाहर किया।

