VIDEO: रेल पुल निर्माण कर्मी को जहरीले सांप ने डंसा, सर्प को प्लास्टिक के बोतल में बंद कर पहुंचा अस्पताल, मचा हड़कंप
Sunday, Mar 02, 2025-03:54 PM (IST)
कटिहार: कटिहार (Katihar) में हैरत करने वाली खबर सामने आयी है, जहां रेल पुल निर्माण में लगे कर्मी को जहरीले साँप ने डंस लिया। पीड़ित ने जहरीले साँप को पकड़ प्लास्टिक के बोतल में बन्द कर डाला... और बोतल बन्द साँप को सदर अस्पताल अपने साथ लेते आया।