अररियाः पानी के तेज बहाव के कारण ढहा 20 साल पुराना पुल, कई लोगों के डूबने की आशंका

8/26/2020 9:34:53 AM

अररियाः बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट थाना अंतर्गत महलगाओं और उदाहट के बीच सड़क पर बने एक पुल का एक हिस्सा मंगलवार की दोपहर पानी के तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया। वहीं पुल से गुजर रहे एक ट्रेक्टर एवं साइकिल सवार तथा पैदल गुजर रहे लोगों में से कुछ के डूब जाने की आशंका जताई जा रही है।

अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बताया की इस हादसे में डूबे लोगों की तलाश स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को पड़ोसी जिला पूर्णिया से बुलाया गया है जो कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच जाएंगे।

प्रशांत ने बताया की रात्रि होने के कारण अभी तक किसी व्यक्ति के मरने या हताहत होने की पुष्टि नहीं की सकती है। सूत्रों ने बताया कि पुल के एक हिस्सा के ढह जाने के कारण कई लोग बरका नदी में गिर गए। इनमें से कुछ लोग तैर कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं। अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि करीब 200 फुट लंबा यह पुल लगभग 20 साल पुराना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static