पटना: अपर मुख्य सचिव, गृहविभाग की अध्यक्षता में हुई प्रमण्डलवार अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक

Saturday, Feb 01, 2025-07:46 PM (IST)

पटना: अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉंफ्रेस के माध्यम से साप्ताहिक प्रमण्डलवार अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। गृह विभाग से प्राप्त सूचनानुसार शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, अरविन्द कुमार चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से साप्ताहिक प्रमंडलवार अभियोजन कार्यों की प्रगति के संबंध में पटना एवं पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों की जिलावार समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह दिसम्बर, 2024 में संबंधित जिलों में 15525 समन, 9057 जमानतीय वारंट, 9807 गैर जमानतीय वारंट, 1860 इस्तेहार एवं 876 कुर्की का तालिमा/कार्यान्वयन कराया गया। जिलों के न्यायालय में 4122 साक्षियों की गवाही करायी गई। CCTNS में कुल 8297 कांड दर्ज किये गये तथा 9080 कांडों का निष्पादन कराया गया। इसके अतिरिक्त संबंधित जिलों में लंबित आदेशिकाओं एवं कांडों के निष्पादन दर को बढ़ाने का निदेश दिया गया।

उक्त बैठक में प्रणव कुमार, सचिव, गृह विभाग, विनोद सिंह गुंजियाल, सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, दलजीत सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग,राजीव कुमार, अवर सचिव, विधि विभाग, प्रभारी निदेशक, अभियोजन निदेशालय एवं अभियोजन निदेशालय के सभी पदाधिकारियों के साथ इन दोनों प्रमंडलों के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक, वरीय उप समाहर्त्ता (विधि), PP, DPO, SDC (Legal), विशेष लोक अभियोजक एवं उत्पाद अधीक्षक बैठक में मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static