"उमंग 2025: पाटलिपुत्र में खेल, संस्कृति और नवोदित प्रतिभाओं का भव्य संगम"

Friday, Feb 07, 2025-08:21 PM (IST)

पटना: पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स स्टेडियम, कंकड़बाग में उमंग 2025 वार्षिक खेल महोत्सव और इंजीनियरिंग संकायों एवं छात्रों के पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच वैशाली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया।

खेल श्रेणी में क्रिकेट, वॉलीबॉल, स्प्रिंट, बैडमिंटन, कबड्डी, जेवलिन थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, और डिस्कस थ्रो शामिल थे। इसके अलावा, इस वर्ष से खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ, छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे निबन्ध लेखन, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, गायन, एक्सटेंपोर, चित्रकला इत्यादि का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, तारामंडल में तकनीकी विषयों पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी तार्किक क्षमता और वक्तृत्व कला का परिचय दिया।

सचिव डॉ. प्रतिमा ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विभाग जल्द ही खेल प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्तियां निकालेगा। साथ ही, हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे। खेलों में भाग लेना छात्रों की टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है।

इस कार्यक्रम में निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा, अपर सचिव अहमद महमूद, संयुक्त निदेशक डॉ. अनंत कुमार एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। विजेताओं को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह, और पदक प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागियों को मेमेण्टो के रुप में एक डिपार्टमेंटल टीशर्ट भी दिया गया । विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से सभी विजेताओं को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static