VIDEO: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सीमांचल में श्रद्धालुओं का सैलाब, यात्रियों से खचाखच भरे ट्रेन के कोच

Thursday, Feb 13, 2025-03:50 PM (IST)

कटिहार: प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सीमांचल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है... ट्रेनों में पाँव रखने की जगह भर नहीं है... मारामारी मची है... ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर पहुँचते हो जिस कोचों के दरवाजे अंदर से बन्द होते हैं... पहले तो यात्री जबरन किसी तरह ठेल ठाल कर अंदर पहुंचने की कोशिश करते हैं... और जो नहीं पहुँच पाते हैं, उस डिब्बों पर वंचित यात्रियों का गुस्सा टूट पड़ता है... यहाँ तक की आक्रोशित यात्री ट्रेन डिब्बों को खूब क्षति पहुँचाते हैं... यह तस्वीर कटिहार रेलवे जंक्शन की है... जहाँ जोगबनी से आनंदविहार सीमांचल एक्सप्रेस कटिहार पहुँची है.... कोच यात्रियों से खचाखच भरे हैं... ऑन ड्यूटी पुलिस जवान यात्रियों से माइकिंग कर अपील कर रहे हैं कि जिसका रिजर्वेशन नहीं हैं वह आरक्षित डिब्बों में ना चढ़े...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static