सारण में अपराध की योजना बना रहा एक अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा, कारतूस एवं मोबाइल बरामद

8/27/2022 1:58:25 PM

छपराः बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गश्त के दौरान अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनके निर्देश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस नियमित गश्त लगा रही थी। इसी दौरान गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप तपेश्वर सिंह इंटर कालेज के पास एक युवक संदिग्धावस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पहुंची गश्ती दल की पुलिस ने एक युवक को रोक कर जब उससे पूछताछ के साथ ही तलाशी ली गई तो उक्त युवक के पास से देशी कट्टा, कुछ कारतूस, मोबाइल और चाकू बरामद किया।

संतोष कुमार ने कहा कि इसके बाद उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निर्मोही गांव निवासी राजा राम के रूप में की गई है।

Content Writer

Ramanjot