4 साल बाद बिहार आ रहे लालू यादव का भव्य स्वागत करेगी RJD, ऑफिस में जलेगा 6 टन का लालटेन

10/14/2021 5:17:58 PM

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दोनों सीटें जीतने की कोशिश में हैं। उपचुनाव के प्रचार के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को बिहार आ सकते हैं। पार्टी पटना में भव्य तरीके से उनका स्वागत करेगी। 

ऑफिस में लगेगा 6 टन का 'लालटेन' 
मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी द्वारा पटना के वीरचंद पटेल रोड स्थित मुख्यालय को आर्टिस्टिक लुक दिया जा रहा है। ऑफिस में 6 टन का पार्टी का चुनाव चिन्ह 'लालटेन' लगाया जा रहा है। पत्थर से बना यह लालटेन एक-दो दिन के अंदर कार्यालय में स्थापित हो जाएगा। कार्यालय में यह लालटेन चौबीसों घंटे जलता रहेगा। 

3 साल 10 महीने बाद बिहार आएंगे लालू 
बता दें कि 17 अप्रैल 2021 को बेल मिलने के बाद से ही लालू यादव बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं अब उपचुनाव को लेकर लालू यादव 3 साल 10 महीने बाद बिहार आ रहे हैं। इस संबंध में पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बताया था कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए लालू यादव 20 अक्टूबर को पटना आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static