बिहार में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, पटना AIIMS के डॉक्टर समेत 99 लोगों की कोरोना से मौत

5/27/2021 11:59:50 AM

पटनाः बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एम्स के कोविड वार्ड में कार्यरत डॉक्टर प्रदीप कुमार सहित 99 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 4845 लोगों की मौत हुई है।

एम्स, पटना के कोविड मामलों के प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल के कोविड वार्ड में कार्यरत डॉक्टर प्रदीप कुमार अपने वार्ड में मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए थे। उपचार के दौरान मंगलवार रात को आइसीयू में उन्होंने आखिरी सांस ली। युवा डॉक्टर की मौत से एम्स के डाक्टर, नर्स आदि सभी स्वास्थ्य कर्मी मर्माहत हैं। फैकल्टी एसोशियेशन एम्स पटना ने शोक व्यक्त करते हुए मांग की है कि प्रधान मंत्री बीमा योजना के तहत मृतक डॉक्टर के परिवार को 50 लाख की राशि जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए। प्रदीप कुमार 32 साल के थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पंद्रह, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में दस-दस, सारण में नौ तथा बाकी मरीजों की मौत अन्य जिलों में हुई। राज्य में अब तक 6,62,491 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 6,641 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 131916 नमूनों की जांच की गई। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,992 है।

Content Writer

Ramanjot