बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर, 3 हफ्ते बाद 10 हजार से कम मिले कोरोना पॉजिटिव केस

5/13/2021 8:53:37 AM

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। लगभग तीन हफ्ते बाद राज्य में एक दिन में 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में मंगलवार अपराहन चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना संक्रमण के जो 9863 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 977 नए मरीज हैं। इसके अलावा इस दौरान अररिया में 260, अरवल में 169, औरंगाबाद में 228, बांका में 113, बेगूसराय में 409, भागलपुर में 204, बक्सर में 86, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 338, गया में 388, गोपालगंज में 182, जमुई में 141, कैमूर में 122, कटिहार में 478, खगड़िया में 281, किशनगंज में 149, लखीसराय में 59, मधेपुरा में 180, मधुबनी में 317, मुंगेर में 276, मुजफ्फरपुर में 506, नालंदा में 523, नवादा में 125, पूर्णिया में 331, रोहतास में 113, सहरसा में 218, समस्तीपुर में 487, सारण में 343, शेखपुरा में 97, शिवहर में 111, सीतामढ़ी में 142, सिवान में 215, सुपौल में 291, वैशाली में 398 तथा पश्चिम चंपारण में 339 मामले सामने आए।

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 74 मरीजों की मौत हुई। पटना में पंद्रह, पश्चिम चंपारण में आठ, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा में छह-छह, सारण एवं सीतामढ़ी में पांच-पांच, दरभंगा में चार, नवादा एवं वैशाली में तीन-तीन, अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर एवं सिवान में दो-दो तथा औरंगाबाद, बांका, गया, कटिहार, पूर्णिया, शेखपुरा एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो गई। बिहार में अबतक 519306 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर स्वस्थ हुए 12265 मरीज भी शामिल हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 111740 सैम्पल की जांच की गई। अबतक प्रदेश में 27633066 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में फिलहाल कोविड-19 के 99623 मरीज उपचाररत हैं और स्वस्थ होने की दर 83.43 प्रतिशत है। राज्य में बुधवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर के 77891 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 8523328 लोग टीका ले चुके हैं ।

Content Writer

Ramanjot