बिहार में कोरोना की स्थिति में लगातार हो रहा सुधार, 1799 नए पॉजिटिव मिले तो 1799 हुए ठीक

6/7/2021 9:32:20 AM

पटनाः बिहार में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और पिछले चौबीस घंटे में 920 नए पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 1799 संक्रमित ठीक हुए जबकि 21 लोग जिंदगी की लड़ाई हार गए।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 108933 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 920 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 1799 संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य के 38 में से 15 जिले में 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक 87 संक्रमित पटना जिले में मिले हैं। बिहार में अब संक्रमण की दर घटकर 0.84 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.02 प्रतिशत पहुंच गई है।

05 मई को लॉकडाउन लगाए जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी। उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार से अधिक थी जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8707 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 21 संक्रमित की जान गई, जिसमें सर्वाधिक 07 लोगों की जान मुंगेर में गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 5381 हो गई है ।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 64692 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीके की पहली खुराक 62816 लोगों ने ली। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 39064 लोग शामिल हैं। वहीं दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 1876 है।

Content Writer

Ramanjot