बिहार में कोरोना से 9 और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 924

10/6/2020 1:12:07 PM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नौ और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 924 पहुंच गई। इसके अलावा इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,88,858 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना जिले में सात तथा मधुबनी एवं नालंदा एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 924 हो गई। राज्य में रविवार की शाम चार बजे से सोमवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 907 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,88,858 हो गए हैं।

राज्य में 87,769 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 1565 मरीज ठीक हुए। बिहार में अब तक 7789608 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 176674 मरीज ठीक हुए हैं।

Ramanjot