छठ पर बिहार आए लोगों के लिए जरूरी खबरः रेलवे चलाने जा रहा 88 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

11/1/2022 2:12:45 PM

पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ समाप्त होने के बाद अब प्रवासी मजदूर अपने काम पर वापस लौटने जा रहे हैं। वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से 88 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। कुल 88 छठ विशेष ट्रेनों में से चार गया-धनबाद-हावड़ा रूट से ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन से गुजरेंगी। वहीं इन स्पेशल ट्रेनों की वजह से यात्रियों को ट्रेन में ज्यादा भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बीरेंद्र कुमार के अनुसार, दानापुर, समस्तीपुर और रक्सौल से 18 छठ विशेष ट्रेनें चलने वाली हैं। 31 अक्टूबर को सात ट्रेनें जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल और दानापुर से दो नवंबर को चलेंगी। 4 नवंबर को मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा और दानापुर से 8 छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके बाद 5 नवंबर को छह, 6 नवंबर को पांच, 7 नवंबर को तीन, 8 नवंबर को छह, 9 नवंबर को तीन, 10 नवंबर को पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 11 नवंबर को पटना, गया, धनबाद, सीतामढ़ी, रक्सौल, दानापुर, सहरसा और मुजफ्फरपुर से छह, 12 नवंबर को पांच और 13 नवंबर को चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
 

  • इसके अलावा कोटा-दानापुर छठ स्पेशल (09817/09818) 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को शाम 6.40 बजे कोटा से रवाना होगी और अगले दिन रात 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी पर यह ट्रेन छह नवंबर को रात साढ़े नौ बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर दो बजे कोटा पहुंचेगी।

 

  • इसी तरह यशवंतपुर-दानापुर स्पेशल (06549/06550) 5 नवंबर को सुबह 8 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी और सोमवार सुबह 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी पर ये ट्रेन 7 नवंबर को शाम 5.10 बजे दानापुर से रवाना होकर 9 नवंबर (बुधवार) को दोपहर 1.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

 

  • वहीं सहरसा-अमृतसर अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन (05553) 3 नवंबर को सुबह 9.20 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.30 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी।
  • दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (04074) 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

 

 

Content Writer

Ramanjot