सहरसा में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी, एक दिन में 867 लोगों को लगा टीका

2/2/2021 5:22:57 PM

सहरसाः देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। वहीं बिहार के सहरसा जिले में सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल केंद्र सहित अन्य प्रखंडों में टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू रुप से चल रहा है। इसी बीच सोमवार को 867 लोगों का टीकाकरण किया गया।

दरअसल, पहले चरण में दस फरवरी तक सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण के लिए जिले को 10 हजार 260 डोज मिले हैं। सोमवार को डॉ विजय शंकर ने भी कोरोना का टीका लगाया। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत लाभार्थियों को टीका लगवाना चाहिए।

बता दें कि 16 जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण अभियान के तहत करीब 87 सौ लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है। केंद्र के दिशा-निर्देश के अनुसार, एक व्यक्ति का टीकाकरण दो बार किया जाएगा। पहला टीका लगने के 28 दिनों के बाद दूसरा टीका लगेगा।

Ramanjot