बिहार में 24 घंटे में मिले 85 नए कोरोना पॉजिटिव, 100 मरीज हुए स्वस्थ

7/24/2021 9:49:17 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए वहीं 100 संक्रमित स्वस्थ भी हुए।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 22 जुलाई की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 66 हजार 672 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 28 जिले में 85 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि 10 जिलों में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।

विभाग ने बताया कि इस दौरान 100 संक्रमितों ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीत ली है। स्वस्थ होने वालों की दर 98.59 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 581 रह गई है।

Content Writer

Ramanjot