बिहार में मिले CORONA के 846 नए मामले, 7 और मरीजों ने तोड़ा दम

11/4/2020 10:55:30 AM

 

पटनाः बिहार में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 846 नए मामले सामने आए। वहीं 7 और मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से भोजपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना एवं वैशाली जिले में 1-1 मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1108 हो गई। राज्य में कोरोना के 846 नए मामले प्रकाश में आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2,18,964 हो गई है।

वहीं बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,43,642 नमूनों की जांच की गई और कोरोना संक्रमित 875 मरीज ठीक हुए। बता दें कि राज्य में अब तक 11335843 नमूनों की जांच की गई है। अब तक 2,10,855 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 7000 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Nitika