बिहार में बैंककर्मी सहित 8 लोग कोरोना संक्रमित, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 81

12/18/2021 1:22:54 PM

पटनाः बिहार में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 81 हो गई। वहीं राजधानी पटना में एक बैंक कर्मी सहित दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम बैंक कर्मी के संपर्क में आने वालों की तलाश कर रही है। इसके बाद संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाकर उनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 2, वैशाली में 2, समस्तीपुर में 2, किशनगंज और सारण में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा 10 लोगों ने कोरोना को मात दी। बिहार में 8 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब तक संक्रमितों की संख्या 7,26,359 हो गई है। इनमें से 7,14,184 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 12,093 लोगों की मौत हो चुकी है।

अगर बात करें राजधानी पटना की तो वहां अब तक कुल संकमितों की संख्या 1,47,155 हो गई है। जिले में 1,44,315 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि 2,787 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,78,753 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

Content Writer

Ramanjot