बिहार में कोरोना से 8 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2,20,246

11/6/2020 3:25:16 PM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 8 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,121 पहुंच गई। साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,20,246 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, किशनगंज एवं मुजफ्फरपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बुधवार अपराहन 4 बजे से गुरुवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 741 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 2,20,246 हो गए हैं।

राज्य में अबतक 1,16,01,204 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,12,298 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के के उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 6826 है और रिकवरी प्रतिशत 96.39 है।

Ramanjot