नशा जहर है, जीते जी मर जाना है... 7वीं की छात्रा भोजपुरी गीत गाकर कर रही जागरूक

12/25/2022 4:53:30 PM

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में एक सरकारी स्कूल की छात्रा इन दिनों भोजपुरी में गीत गाकर लोगों से शराब का नशा न करने को लेकर जागरूक कर रही है। वहीं इस छात्रा का भोजपुरी में गीत गाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



सोशल पर वीडियो हो रहा वायरल
जानकारी के मुताबिक, तिलौथू के अलीगंज के रहने वाले नंदकिशोर सिंह की पुत्री सलोनी मध्य विद्यालय पतलूका की छात्रा है। सलोनी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। गाने में सलोनी द्वारा अपने भाई से यह अनुरोध किया जा रहा कि मान लो कहना प्यारे भाई-बहना, होगी बड़ी खराबी....नशा में डर है, नशा जहर है, जीते जी है मर जाना है। होगी बड़ी खराबी....'। सलोनी भोजपुरी गीतों के माध्यम से समाज की कुरीतियों पर प्रहार करती नज़र आ रही है। अब ये गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल गीत को बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने ट्वीटर से शेयर किया है।



बचपन से गाने का शौक हैः सलोनी
वहीं छात्रा के इस गाने को लोग भी काफी पसंद कर रहे है। बता दें कि छात्रा ने सभा के बाद ये गीत गाया गया। सलोनी का एकता और धार्मिक सद्भावना को लेकर गया हुआ गाना भी पहले वायरल हो चुका है। सलोनी का कहना है कि उसे बचपन से गाने का शौक है।
 

Content Editor

Swati Sharma