कैमूर में ट्रक से बरामद हुई 797 कार्टन विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार

Wednesday, Oct 21, 2020-06:21 PM (IST)

भभुआः बिहार में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक पर लदी 797 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहनिया समेकित जांच चौकी पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान ट्रक से 797 कार्टन में रखी 19 हजार 128 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। अहमद ने बताया कि ट्रक चालक हरियाणा के पानीपत जिले के सदर थाना क्षेत्र के जसवीर अलगाव गांव निवासी राजकुमार के पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static