बिहार में नए साल पर नौकरी की बंपर बहाली, पुलिस विभाग में 75 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

12/10/2022 3:56:13 PM

 

पटनाः बिहार में नए साल पर युवाओं के लिए नौकरी की बहार आएगी। दरअसल, पुलिस में 75 हजार नए पदों पर भर्ती होने जा रही है। साथ ही बैठक में पुलिस थानों से अलग डीएसपी कार्यालय बनाने का भी निर्णय लिया गया। वहीं डीजीपी एसके सिंघल ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। 

डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक आधारभूत निर्माण कार्य, भविष्य में पुलिस बलों की संख्या में वृद्धि होने पर उनके आवासन के लिए भवन, भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता तथा पूर्व से पुलिस विभाग के पास उपलब्ध भू-सम्पदा के संरक्षण को लेकर सुझाव दिए गए। महिला कर्मियों की सुविधा के लिए शौचालयों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए कहा गया।

वहीं एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने जिले में एसपी को भू-संपदा कोषांग गठन करने का सुझाव दिया। पुलिस मुख्यालय का आधुनिकीकरण प्रभाग इसकी नियमित निगरानी करेगा। बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की बहाली के बाद ट्रेनिंग सेंटर, रहने की व्यवस्था, अन्य आधारभूत संरचना- संसाधन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रत्येक जिले में भू-सम्पदा कोषांग का गठन किया जाएगा।

Content Writer

Nitika