बिहार में कोरोना का बड़ा बलास्ट, एक साथ मिले 749 पॉजिटिव केस

7/8/2020 3:33:13 PM

पटनाः बिहार में कोरोना का बड़ा बलास्ट हुआ है। दरअसल, राज्य में एक साथ 749 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13274 हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा पटना में 235 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं अररिया में 8, अरवल में 12, औरंगाबाद में 7, बांका में 5, बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, भोजपुर में 2, बक्सर में 14, दरभंगा में 8, पूर्वी चंपारण में 8, गया में 15, गोपालगंज में 61, जमुई में 6, जहानाबाद में 18, कैमूर में 6, खगड़िया में 14, किशनगंज में 8, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 13, मधुबनी में 17, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 17, नालंदा में 3, नवादा में 36, पूर्णिया में 22, रोहतास में 7, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 2, शेखपुरा में 8, शिवहर में 2, सीवान में 20, सुपौल में 13, वैशाली में 3, पश्चिमी चंपारण में 1 संक्रमित मिला है।

वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी तथा झारखंड के गोड्डा निवासी एक-एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों के जांच नमूने पटना में एकत्रित किए गए थे। बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 324 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। वहीं इसके बाद राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 9338 हो गई। इसके अलावा अबतक 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Edited By

Ramanjot