पटना HC के 7 नए न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

10/20/2021 5:00:50 PM

 

पटनाः पटना उच्च न्यायालय के 7 नवनियुक्त न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी भवन की लॉबी में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में जिन न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई उनमें पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय से स्थानांतरित होकर आए न्यायमूर्ति राजन गुप्ता, केरल उच्च न्यायालय से स्थानांतरित होकर आए न्यायमूर्ति अनंत मनोहर बदर और कर्नाटक उच्च न्यायालय से स्थानांतरित होकर आए न्यायमूर्ति पीबी बजंतरी शामिल हैं। इसके अलावा पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत चार वकीलों न्यायमूर्ति संदीप कुमार, न्यायमूर्ति पुरणेंदु सिंह, न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा व न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा को भी शपथ दिलाई गई।

राजेश कुमार वर्मा पटना उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के सहायक सॉलिसिटर जनरल थे। इन नियुक्तियों के साथ ही पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या अब 26 हो गई है जबकि यहां न्यायाधीशों के लिए स्वीकृत पदों की संख्या 53 है।

Content Writer

Nitika