बिहार में कोरोना से 7 और लोगों की मौत, संक्रमितों का संख्या बढ़कर 2,13,383

10/28/2020 11:48:19 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1065 पहुंच गई जबकि इस रोग के मामले बढ़कर 2,13,383 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से पटना में दो तथा बांका, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद एवं मधेपुरा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ इस रोग से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1065 हो गई। बिहार में मंगलवार चार बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 678 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित लोग बढ़कर 2,13,383 हो गए हैं।

मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,237 मरीज ठीक हुए। अबतक कोविड-19 के 2,03,244 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में अबतक 10358361 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाररत मरीजों की संख्या 9073 है और स्वस्थ होने की दर प्रतिशत 95.25 है।

Ramanjot