बिहार चुनावः प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 7 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

10/4/2020 3:37:17 PM

पटनाः बिहार विधानसभा की 243 में से 71 सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, विधानसभा की पांच सीट के लिए शनिवार को सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने जबकि अमरपुर, दिनारा, डेहरी और औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। प्रथम चरण के चुनाव वाले क्षेत्र के लिए प्रत्याशी 08 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 09 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में 28 अक्टूबर, 03 नवम्बर और 07 नवंबर को मतदान कराया जाना है। दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।

Ramanjot