बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 6325 नए कोरोना पॉजिटव, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35916
Sunday, Jan 16, 2022-09:59 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले चौबीस घंटे के दौरान 6325 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35916 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कुल एक लाख 72 हजार 539 सैंपल की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 6325 नये मामलों की पहचान की गई है। इसमें पटना जिले में सबसे अधिक 2305 पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा समस्तीपुर में 377, सारण में 273, मुंगेर में 267, मुजफ्फरपुर में 261 और बेगूसराय में 221 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
इसी तरह औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा और वैशाली में 100 से अधिक तथा अररिया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, जमुई, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, नालन्दा, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और पश्चिम चंपारण में 50 से अधिक संक्रमित मिले हैं। बिहार से बाहर के 62 व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए हैं। विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 4489 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.85 प्रतिशत है।