बिहार पंचायत चुनाव 2021ः पहले चरण में 60 फीसद मतदान, 15078 प्रत्याशियों ने आजमाया भाग्य

9/27/2021 1:48:31 PM

पटनाः पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 10 जिलों में 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों में 60 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं रोहतास में 62.50, कैमूर में 60.04, औरंगाबाद में 62.00, गया में 60.50, नवादा में 57.75, जहानाबाद में 56.69, अरवल में 59.00, बांका में 61.00, मुंगेर में 57.50 और जमुई में 61.50 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान खत्म होने के बाद किसी भी पंचायत से हिंसा की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 4646 पदों के लिए 15078 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। वहीं पहले चरण के मतदान के दौरान आयोग को कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, उनमें नौ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की खराबी संबंधित थीं। एक शिकायत ईवीएम की बैट्री खराब होने की, 4 शिकायत बायोमीट्रिक उपकरण के खराब होने की थीं। 6 स्थानों से बूथ कब्जे की शिकायत मिली और अन्य प्रकार की 17 शिकायतें राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुईं।

बता दें कि कुल 70 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जमुई से 26, मुंगेर से 11, बांका से 10, औरंगाबाद जिले में 7, गया, जहानाबाद और अरवल जिला से 5-5, जबकि नवादा जिला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त बांका से 20 और गया से 2 वाहन जब्त किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static