स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के दफ्तर में कोरोना की एंट्री, 6 लोग पाए गए संक्रमित

7/17/2020 1:07:00 PM

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर सियासी गलियारों में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब लोगों को कोरोना से बचाने में जुटे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के दफ्तर में ही कोरोना ने दस्तक दे दी है। उनके कार्यालय में काम करने वाले 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री के दफ्तर में काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को इनकी जांच रिपोर्ट आई। साथ ही रिपोर्ट आने के सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तक का सरकारी आवास कोरोना की चपेट में आ चुकी है।

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21,558 तक पहुंच गया है। साथ ही 10 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 167 तक पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static