बक्सर में अवैध हथियारों के साथ 6 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस एवं राइफल बरामद

3/17/2024 4:33:33 PM

बक्सर (संजय उपाध्याय): लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो में जा रहे अवैध हथियारों से लैस 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। 

इस पूरे मामले को लेकर बक्सर एसपी मनीष कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत फफदर मोड के पास पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग जांच अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो पर 6 लोगों को अवैध हथियार के साथ देखा गया। जिसकी जांच पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि दो लाइसेंसी हथियार हैं तथा दो अवैध। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से तीन 315 बोर का राइफल, एक 12 बोर का बंदूक, 58 जिंदा कारतूस एवं दो खोखे बरामद किए गए हैं।



वहीं एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में से दो लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। हालांकि पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Content Writer

Ramanjot