बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नीतीश सरकार ने किया 6 IAS अधिकारियों का तबादला

12/8/2020 5:03:34 PM

पटनाः बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने पहली बार प्रशासनिक फेरबदल किया है। दरअसल, सोमवार देर शाम 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वहीं अब राज्यपाल के सचिव रोबोट चोंगथु को बनाया गया है। जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के सचिव का प्रभार सौंपा गया है, जबकि निलंबन से मुक्त हुए सुधीर कुमार राजस्व परिषद में अपर मुख्य सचिव के रूप में पदस्थापित किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस राजेश मीणा को सहकारिता विभाग में निबंधक सहयोग समितियां बनाया गया है। उद्योग विभाग में ब्रजेश मेहरोत्रा को प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पदस्थापन के बाद से सिद्धार्थ इस विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त माने जाएंगे। तिरहूत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Ramanjot