Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के 11489 नए मामले, 59 और मरीजों की मौत

4/23/2021 10:18:49 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 59 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1956 हो गई। वहीं 11489 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 365770 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 59 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना में नौ, भागलपुर में आठ, गया में पांच, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में चार-चार, बांका, मुंगेर, नवादा एवं वैशाली में तीन-तीन, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर एवं सारण में दो-दो तथा भोजपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में एक-एक मरीज शामिल है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1956 हो गई। बिहार में बुधवार अपराह्न 4 बजे से गुरुवार 4 बजे तक संक्रमण के जो 11489 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 2643 मामले हैं।

बिहार में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों में गया में 945, मुजफ्फरपुर में 602, बेगूसराय में 530, औरंगाबाद में 498, सारण में 441, भागलपुर में 387, पूर्णिया में 354, पश्चिम चंपारण में 348 नालंदा में 309, सिवान में 285, रोहतास में 255, सहरसा में 255, मुंगेर में 239, पूर्वी चंपारण में 236, सुपौल में 216, वैशाली में 197, खगड़िया में 194, गोपालगंज में 187, मधेपुरा एवं मधुबनी में 179-179, समस्तीपुर में 177, नवादा में 173, अरवल में 166, कटिहार में 164, भोजपुर में 161, जहानाबाद में 152, शेखपुरा में 151, अररिया में 146, बक्सर में 128, दरभंगा में 112, जमुई में 108, लखीसराय में 104, सीतामढ़ी में 93, किशनगंज में 76 तथा बांका में 60 मामले हैं।

पिछले साल महामारी की शुरुआत होने से लेकर अबतक बिहार में संक्रमितों की संख्या 365770 है, जिनमें से 293945 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में गुरुवार को 86609 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया और प्रदेश में अबतक 6362151 लोग टीका लगवा चुके हैं। बिहार में बुधवार को 45 वर्ष से ऊपर के 75671 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया और प्रदेश में अबतक 6267491 लोग टीका लगवा चुके हैं।

Content Writer

Ramanjot