58वीं राष्ट्रीय क्रॉसकंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, गुर्जर और अंकिता ने जीते सीनियर खिताब

1/16/2024 11:47:22 AM

गया: बिहार में गया जिले के मगध विश्वविद्यालय परिसर में 58वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का भव्य आयोजन हुआ। रेलवे के हेमंत गुर्जर और अंकिता ने 58वीं राष्ट्रीय क्रॉसकंट्री चैम्पियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते।

यह भी पढ़ेंः- "नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके", चिराग बोले- खरमास खत्म हो चुका, अब वह क्या करवट लेंगे पता नहीं?

वहीं, रेलवे की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि सेना ने पुरुष वर्ग में टीम स्पर्धा जीती। हरियाणा 64 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में रेलवे ने बाजी मारी जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा। पुरुषों की दस किलोमीटर दौड़ में आरएसपीबी के हेमराज गुर्जर अव्वल रहे, जिन्होंने 29 मिनट 30 सेकंड का समय निकाला। 

यह भी पढ़ेंः-  बिहार में पार्किंग विवाद को लेकर खूनी खेल, बुजुर्ग की मौत के बाद कार सवार 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

सेना के पुनीत उनसे पांच सेकंड पीछे रहे, जबकि हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के दस किलोमीटर वर्ग में अंकिता ने स्वर्ण, बिहार की अंजलि कुमारी ने रजत और महाराष्ट्र की पूनम सोनू ने ने कांस्य पदक जीता। 

Content Editor

Swati Sharma