बिहार में मिले 589 नए कोरोना संक्रमित, बक्सर और कैमूर जिले में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

6/10/2021 8:45:07 AM

पटनाः बिहार में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और पिछले चौबीस घंटे में बक्सर तथा कैमूर जिला में एक भी संक्रमित नहीं मिला है जबकि राज्य के अन्य हिस्से में 589 नए पॉजिटिव मिले हैं और 1114 लोग स्वस्थ हुए है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 100196 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 589 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 1114 संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य के 38 में सिर्फ दो जिला सुपौल (57) और पटना (55) में 50 से अधिक संक्रमित मिले हैं जबकि 13 जिला में 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं। बिहार में अब संक्रमण की दर घटकर 0.58 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.65 प्रतिशत पहुंच गई है। 05 मई को लॉकडाउन लगाए जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी। उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार से अधिक थी जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 7353 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से अबतक 9429 लोगों की मौत हुई है, इनमें सबसे अधिक 2303 लोग पटना जिला के हैं। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 609 और बेगूसराय में 454 लोगों की जान गई है। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 121780 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीके की पहली खुराक 116802 लोगों ने ली। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 90686 लोग शामिल हैं। वहीं दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 4978 है।

Content Writer

Ramanjot