समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट, कृषि विश्वविद्यालय में एक साथ मिले मिले 58 पॉजिटिव केस

4/3/2021 10:01:01 AM

समस्तीपुरः बिहार में कोरोना का प्र्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में एक साथ 58 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। 

सिविल सर्जन डा.सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर कोविड जांच के लिए डाक्टरों के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में विश्वविद्यालय के 878 छात्र, शिक्षक एवं कर्मियों की कोरोना जांच की गई जिसमें 58 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है जबकि शिक्षक एवं कर्मचारी होम आइसोलेशन में हैं।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय मे कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को कंनटेमेंट जोन घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय परिसर मे सैनिटेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

Content Writer

Ramanjot