Bihar Police ने तस्करों का प्लान किया फेल, ट्रक से 5733.36 लीटर अवैध विदेशी शराब की बरामद;1गिरफ्तार

Tuesday, May 27, 2025-02:51 PM (IST)

Purnia News (रजनीश कुमार): बिहार के पूर्णिया में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं। पुलिस ने ट्रक पर लदे 5733.36 लीटर अवैध विदेशी शराब के जखीरे को बरामद किया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं जो दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, जलालगढ़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप पूर्णिया होकर नवगछिया की ओर गुजरने वाली हैं । पुलिस ने सूचना मिलते ही छापेमारी टीम का गठन किया और ट्रक से अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक पर अवैध विदेशी शराब लदी था , उसे बाहर से देखकर आसानी से नहीं समझा जा सकता था क्योंकि शराब तस्करों ने ट्रक पर ऊपर से बिजली के ट्रांसफार्मर रख डाले थे ताकि जांच के दौरान शराब नजर नहीं आए। बरामद शराब की कीमत 70 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।

फिलहाल , पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को सलाखों के पीछे भेज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस इस धंधे में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static