बिहार में मिले 565 नए कोरोना Positive केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2.44 लाख

12/17/2020 9:50:42 AM

पटनाः बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.44 लाख हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक 2.38 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिससे राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.41 प्रतिशत हो गई है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 565 नए मामले सामने आए वहीं 466 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए।

राज्य में संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,332 हो गई। पूर्णियां, खगड़िया,और जहानाबाद में तीन लोगों की संक्रमण से मौत हुई। राज्य में अब 5,015 मामले उपचाराधीन हैं।

Ramanjot