ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विदेश से पटना लौटे 560 यात्री, सिर्फ 85 लोगों को किया जा सका ट्रेस, 475 लापता

12/4/2021 12:32:25 PM

पटनाः कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में भी दस्तक दे दी है, जिसके बाद बिहार सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार द्वारा विदेश से लौटे यात्रियों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन कई यात्रियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं है। विभाग अभी तक सिर्फ 85 लोगों की जांच करा सका है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पटना में गुरुवार रात तक कुल 560 लोग विदेश यात्रा से वापस आए हैं, जिनमें से सिर्फ 85 लोगों को ही ट्रेस किया जा सका है। वहीं जांच के बाद 55 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबिक अन्य की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसके अलावा 475 यात्री अभी लापता हैं। इनमें से कईयों का मोबाइल नंबर बंद है तो कई सही से जानकारी नहीं दे रहे कि वे बिहार में हैं या कहीं और।

उधर, स्वास्थ्य विभाग पूरी ताकत से विदेशी यात्रियों की तलाश में जुटा हुआ है। विदेशी यात्रियों का पता लगाने के लिए पटना में विशेष टीम लगाई गई है। जो भी लोग संपर्क में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया जा रहा है।

Content Writer

Ramanjot