राजधानी पटना में मिले 56 कोरोना Positive, बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12525

7/7/2020 5:53:12 PM

पटनाः बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी बीच पटना में 56 समेत राज्य में 385 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12525 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में काेरोना संक्रमण बढ़ने के मामले में तेजी जारी है। पिछले चौबीस घंटे में 56 लोगों के पॉजिटिव होने से यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1114 हो गया है। पटना जिले में सोमवार को भी 55 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मुंगेर में 30, गया में 29, भागलपुर में 26, मधुबनी में 25, कटिहार में 24, सुपौल में 21, सीवान में 19, मुजफ्फरपुर में 15, सारण में 14 और सीतामढ़ी 13 नए मामले मिले हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 249 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं राज्य में अबतक 9014 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है।

Edited By

Ramanjot