VIDEO: पिकअप से 559 लीटर विदेशी शराब बरामद, हथियार के साथ 3 आरोपियों को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sunday, Sep 07, 2025-04:59 PM (IST)
कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब तस्करी का धंधा जारी है। कटिहार में पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 559 लीटर अवैध शराब के जखीरे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात तो ये है कि, गिरफ्त में आए शराब तस्करों से पुलिस ने आर्म्स भी बरामद किया है, जिसका उपयोग आरोपी तब करते हैं, जब शराब तस्करी के दौरान पुलिस जांच या अन्य कोई बीच रास्ते में आ जाता है। तब आरोपी उस पर हमला कर जबरन माल छुड़ा ले जाते हैं....