बिहार में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेंगे 50 हजार, मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी

2/3/2021 11:00:21 AM

 

पटनाः बिहार सरकार ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नए वित्त वर्ष में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के तहत मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान) योजना के अंतर्गत उच्चतर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2021-22 से इंटर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित कन्याओं को 25 हजार रुपए और स्नातक या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।

वहीं मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 33 हजार 666 अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 34 करोड़ रुपए अग्रिम एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Nitika