Bihar: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, 3 महिला समेत 5 लोगों की मौत
Sunday, Feb 02, 2025-10:18 AM (IST)
Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को स्कॉर्पियो के पलटने से तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पांच लोगों की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में मधुबनी फोरलेन के पास हुई। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो पर सवार नौ लोग महाकुंभ से नेपाल लौट रहे थे। इस दौरान मधुबनी गांव के समीप फोर लेन पर स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में स्कार्पियो पर सवार तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। चालक के अलावा सभी एक ही परिवार के है। पुलिस उपायुक्त विनीता सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही उनकी गाड़ी पलट गयी। उन्होंने कहा, ‘‘चश्मदीदों के अनुसार चालक ने एक मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश में गाड़ी को काफी तेजी से मोड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले सभी नेपाल के महोत्तरी जिले के रहने वाले थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।''
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान मन तारणी देवी (45), अर्चना ठाकुर (30), इंदू देवी (55), बाल कृष्णा झा (60) और गणेश शर्मा (30) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।