बिहार में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,840

Saturday, Nov 28, 2020-09:58 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के कारण पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1248 पर पहुंच गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,33,840 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर में दो तथा मुंगेर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1248 हो गई। बिहार में गुरुवार को शाम चार बजे से शुक्रवार चार बजे तक कोरोना वायरस के 698 नए मामले प्रकाश में आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तक 2,33,840 हो गई है।

विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित 654 मरीज ठीक हुए जिसको मिला कर प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,27,046 हो गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 5545 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमण मुक्त होने की दर 97.09 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static