बिहार में बढ़ता जा रहा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा, PMCH में 24 घंटों के दौरान 5 मरीजों की मौत

5/5/2021 12:58:15 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं राज्य के सबसे बड़े अस्पताल यानी पटना के पीएमसीएच में कोरोना से 24 घंटों के दौरान 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं मृतकों में 28 साल से 65 साल तक के मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 94891 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई। इस दौरान 14794 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 430 हो गई है। वहीं मंगलवार को 105 लोगों ने महामारी से जान गंवाई जबकि 14794 नए पॉजिटिव मिले। इसके अतिरिक्त 11926 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए।

बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इस पर विपक्ष का कहना है कि सरकार ने लॉकडाउन लगाने के निर्णय में काफी देरी कर दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो लॉकडाउन को नौटंकी करार दिया है।

Content Writer

Nitika